सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में कृषि विभाग की मनमानी से अन्नदाता परेशान है। यहां किसान यूरिया खाद के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि किसान रबी की फसल के लिए तैयार बैठे है, लेकिन अमरवाड़ा प्रशासन के हठीले रवैये के कारण उन्हें यूरिया नहीं मिल पा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यहां किसान सुबह से ही यूरिया गोदाम में पहुंचकर लाइन में लगते हैं, लेकिन दिन भर के इंतजार के बाद भी उन्हें यूरिया नही मिल पाता है। जिसके कारण मायूस होकर उन्हें अपने घर लौटना पड़ता है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों के मनमानी के चलते यहां ये स्थिति निर्मित हुई है।
अब मजबूर किसान करे तो करे क्या ? आखिरकार मजबूरी में उन्हें व्यापारियों से मोटी रकम चुकाकर यूरिया खरीदना पड़ता है। यहां सवाल ये भी है की किसानों के हक का यूरिया व्यापारियों के पास कैसे पहुंच रहा है। वहीं इस पर अधिकारी का कहना है कि बाहर मार्केट में यूरिया नहीं मिल रही है, और जहां मिल रही उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।