शंभू बॉर्डर. शंभू बॉर्डर में डेट किसान लगातार आंदोलन जारी रख रहे हैं। बार-बार चेतावनी के साथ दिल्ली की ओर बढ़ना चाहते हैं। इन सभी के बीच में चर्चा का दौर भी चल रहा है। किसान भारी भरकम मशीनों के साथ बैरिकेट्स तोड़ने के लिए वहां पर पहुंच चुके हैं लेकिन इन सब के बीच में पटियाला प्रशासन भी उनसे बातचीत का दौर शुरू कर दिया है।

किसान नेताओं की पटियाला प्रशासन की ओर से बातचीत जारी है। बातचीत में कमिश्नर पटियाला डीएस मांगट, डीसी शौकत अहमद भी शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ किसानों की ओर से जगजीत सिंह , सरवन सिंह पढेर भी शामिल हैं। पटियाला प्रशासन ने किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है। प्रशासन के अधिकारियों और किसान नेताओं के साथ बातचीत शुरू हो गई है। अब लोगों को कोई ठोस नतीजे का इंतजार है।

मोदी से की Tweet करने मांग

किसान और केंद्र सरकार की लगातार कई बार चर्चा हो चुकी है लेकिन यह सारी चर्चा बेनतीजा ही निकली है। इन सभी के बीच में किसान ।आंदोलनकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्वीट करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृहमंत्री अमित शाह अपने ट्विटर पर बयान जारी करें कि हम सभी फसलों पर एमएसपी कानून बनाने सहित सभी मांगों को मानने के लिए तैयार हैं। तब तो यह चर्चा कोई मतलब की होगी।