मनीष राठौर, राजगढ़। खाद की कमी को लेकर राजगढ़ में किसानों ने प्रदर्शन किया है। खाद कमी से जूझ रहे किसान नाराज होकर सोमवार को जयपुर-जबलपुर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के कारण हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। मौके पर तहसीलदार ने किसानों को समझाया। साथ ही शाम तक किसानों को खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान माने और हाइवे पर हट गए। 

इसे भी पढ़ेः BREAKING: सतना पहुंचे छग सीएम भूपेश बघेल, मां कालिका और खेरुआ सरकार हनुमान के किये दर्शन, कहा- नियम के तहत होना चाहिए पंचायत चुनाव, मोदी सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश की शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार से यूरिया कम मिलने की बात विधानसभा मानसून सत्र में स्वीकार की थी। खाद मिलने के असर पूरे मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है। प्रदेश के सभी जिलों से हर दिन खाद को लेकर किसानों के प्रदर्शन की खबरें आ रही है।

इसे भी पढ़ेः डीएसपी साहब की लूंगी खोल मारपीटः पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान की धूल BMW कार पर गिरने से हुए नाराज, गुस्से में की ताबड़तोड़ पिटाई, देखिए VIDEO

सोमवार को राजगढ़ में खाद कि किल्लत से नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया। किसान  जयपुर-जबलपुर हाईवे पर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया। इस दौरान किसान शासन-प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए। किसानों के प्रदर्शन के कारण हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा।

इसे भी पढ़ेः धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था का आलमः कड़ाके की ठंड में किसानों को बैठने और पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं, अधिकारी बोले- उन्हें सुविधाओं की क्या जरूरत

किसानों के प्रदर्श की खबर मिलते ही तहसीलदार किसानों को समझाने मौके पर पहुंचे। किसानों ने कहा कि खाद की कमी के कारण परेशान हैं। फसल में डालने के लिए खाद नहीं मिल रहा है। किसान ब्लैक में धान खरीदने को मजबूर हैं। तहीलदार ने किसानों की बात को सुनने के बाद सोमवार शाम तक खाद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान हाईवे पर से हट गए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus