नई दिल्ली। कृषि कानून और अन्य मांगों पर सरकार के साथ सहमति बनने के बाद किसान दिल्ली सीमाओं से वापस अपने घर की ओर रवाना हो गए हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर बीकेयू (भारतीय किसान यूनियन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में सभी किसानों ने आज बॉर्डर को पूर्ण रूप से खाली कर दिया है. गाजीपुर बॉर्डर खाली करने से पहले किसानों ने सुबह हवन किया और सभी को धन्यवाद देते हुए बॉर्डर खाली कर दिया. इस अवसर पर राकेश टिकैत और अन्य किसान अब जीत का जश्न मनाते हुए बॉर्डर से मोदीनगर, मेरठ, दौराला टोल प्लाजा, मंसूरपुर होते हुए सौरम और अपने गांव सिसौली पहुंचेंगे.

आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं चन्नी सरकार के 4 मंत्री !, केजरीवाल ने सिद्धू को लेकर भी किया था दावा

 

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बॉर्डर खाली करने के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. दिल्ली की सीमाओं पर जिन लोगों ने लंगर चलाया, उनको भी धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा कि अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, सिर्फ स्थगित हुआ है. गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह से ही काफी जश्न का माहौल था. बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं खुशी में थिरकते हुए भी नजर आए. नौजवान युवाओं ने ट्रैक्टरों पर गाने बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया. किसानों के स्वागत के लिए सिसौली गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है. किसान भवन को भी रोशनी से जगमग किया गया है, क्योंकि राकेश टिकैत और अन्य किसान 380 दिनों से अधिक समय बाद अपने घर की दहलीज पर कदम रखेंगे.

जालंधर में AAP की तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, दलित कार्ड की होड़ के बीच कर सकते हैं बड़ा ऐलान

 

इससे पहले सिंघु और टिकरी बॉर्डर से किसानों ने बॉर्डर खाली कर दिया था. अब नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारी एक्सप्रेस वे पर सफाई, बिजली के तारों की मरम्मत में लगे हुए हैं, ताकि आम लोगों के लिए जल्द ही तमाम मार्गों को खोला जा सके.