यत्नेश सेन,देपालपुर (इंदौर)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले (Indore District) के देपालपुर में बीते दिन जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक किसान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना गौतमपुरा थाना क्षेत्र के काकवा गांव की है। वहीं अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। गौतमपुरा थाना प्रभारी को लाइन अटैच करते हुए एक एसआई और हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। किसान की मौत के बाद कार्रवाई की गई है।
बता दें कि गौतमपुरा थाना क्षेत्र के काकवा गांव में सरकारी पट्टे की कुछ किसानों की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था। जिसे कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने पट्टाधारी किसानों को दिलवाया था। लेकिन जब किसान अपनी जमीन पर पहुंचे तो दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में 7 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हे इंदौर रेफर किया गया था। जहां बीते दिन इलाज के दौरान एक किसान मायाराम की मौत हो गई थी ।
किसान मायाराम की मौत के बाद मामला गरमाया गया था। प्रशासन ने काकवा गांव में कब्जे की जमीन पर दबंग का बना मकान जमींदोज कर दिया था । वहीं मृतक किसान के गांव खिमलावदा को छावनी बना दिया गया था । जहां डीआईजी ग्रामीण,अपर कलेक्टर,एसपी,एसडीएम सहित 200 से ज्यादा का पुलिस बल लगा था।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग पहुंचा किसान के घर
देपालपुर के गौतमपुरा थाना क्षेत्र के काकवा गांव में किसानों पर हुए हमले में खिमलावदा गांव के एक किसान की मौत के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पदाधिकारी खिमलावदा गांव पहुंचे। जहां पीड़ित परिवार से उन्होंने चर्चा की। दिल्ली से आये राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने पीड़ित परिवार से चर्चा करते हुए कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। साथ ही सभी पीड़ितो के बयान कराए जाएंगे।
वही परिजनों द्वारा बयान देने जाते समय डर की बात कही गई। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित परिवार के परिजनों को कोर्ट लाने और ले जाने में प्रशासन मदद करेगा। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पीड़ित परिवार को मदद भी दिलाई जाएगी। इस दौरान ग्रामीण आईजी चंद्रशेखर सोलंकी, ग्रामीण एसपी भगवत वीरदे , अपर कलेक्टर राजेश राठौर , एसडीएम मौजूद रहे।
इस पूरे मामले में आयोग की ओर से निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए गए वही परिवार से बातचीत करने के बाद आयोग से आए अधिकारी अन्य घायल पीड़ितों से मुलाकात के लिए अस्पताल भी पहुंचे। वही इस पूरे मामले में पुलिस विभाग ने भी सख्ती दिखाते हुए कारवाई की है, जिसके चलते आठ आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। जिसमे से दो के ऊपर रासुका की कारवाई की जा रही है। वही इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली के चलते पुलिस अधिकारियों ने कड़ी कारवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच व 2 पुलिस अधिकारी व 2 कर्मचारियों पर सस्पेंड की कार्रवाई की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक