पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर डटे किसान अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना परमिशन के किसान दिल्ली नहीं जा पाएंगे। दूसरी ओर अभी तक किसानों को कोई परमिशन नहीं मिली है, लेकिन शंभू-खनौरी बॉर्डर पर करीब 10 हजार किसान जमा हो गए हैं। आज 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर रवाना होगा।
किसानों को रोकने के लिए प्रशासन पूरा जोर मार रही है, इसके लिए पुलिस की बड़ी टीम काम कर रही है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सीमाओं पर पुलिस तैनात हैं। किसानों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने दोनों तरफ अर्द्धसैनिक बलों की 29 कंपनियां तैनात की हैं और सीमाओं को सील किया गया है।
हालत देख कर आज बंद हैं स्कूल
किसानों का रुख देख कर आज स्कूलों को बंद रखा गया है। शुक्रवार 6 दिसंबर को जिले में सभी निजी व राजकीय स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने फैसला लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी प्रिंसिपल, स्टाफ और अभिभावकों को सूचित करें कि स्कूलों को 6 दिसंबर को बंद रखा जाए।
नमक लेकर आगे बढ़े किसान
पुलिस के साथ-साथ किसान भी अपनी पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं जितने भी किसान अभी तक रवाना हुए हैं उन सभी को नमक दे कर आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि अगर उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाएं तो उनका मुकाबला किया जा सके। दरअसल, आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद सांस लेने में दिक्कत होती है। ऐसे में अगर नमक खाते हैं तो राहत मिलती है।

- BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा आज, बिहार के 37 जिलों में 912 सेंटरों पर सख्त निगरानी, 4.70 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
- लेबर रूम बना अखाड़ा: शहडोल मेडिकल कॉलेज में इंटर्न लेडी डॉक्टर की गुंडागर्दी, CCTV में कैद हुई मारपीट की घटना
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा…
- Delhi Morning News Brief: दिल्ली में घट सकती है बीयर पीने की कानूनी उम्र, नोएडा-दिल्ली मेट्रो में अब अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं, PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली सरकार लॉन्च करेगी, दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना में अनट्रीटेड पानी छोड़ने पर जताई कड़ी नाराजगी, स्कूल-कॉलेजों के बाद अब Delhi High Court को बम से उड़ाने की धमकी
- CG News: अंडा ठेला लगाने वाले भाईयों का कारनामा, विदेशों में नौकरी का झांसा, बैंक अकाउंट में आए 40 लोगों से 80,00,000