पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर डटे किसान अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना परमिशन के किसान दिल्ली नहीं जा पाएंगे। दूसरी ओर अभी तक किसानों को कोई परमिशन नहीं मिली है, लेकिन शंभू-खनौरी बॉर्डर पर करीब 10 हजार किसान जमा हो गए हैं। आज 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर रवाना होगा।
किसानों को रोकने के लिए प्रशासन पूरा जोर मार रही है, इसके लिए पुलिस की बड़ी टीम काम कर रही है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सीमाओं पर पुलिस तैनात हैं। किसानों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने दोनों तरफ अर्द्धसैनिक बलों की 29 कंपनियां तैनात की हैं और सीमाओं को सील किया गया है।
हालत देख कर आज बंद हैं स्कूल
किसानों का रुख देख कर आज स्कूलों को बंद रखा गया है। शुक्रवार 6 दिसंबर को जिले में सभी निजी व राजकीय स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने फैसला लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी प्रिंसिपल, स्टाफ और अभिभावकों को सूचित करें कि स्कूलों को 6 दिसंबर को बंद रखा जाए।
नमक लेकर आगे बढ़े किसान
पुलिस के साथ-साथ किसान भी अपनी पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं जितने भी किसान अभी तक रवाना हुए हैं उन सभी को नमक दे कर आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि अगर उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाएं तो उनका मुकाबला किया जा सके। दरअसल, आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद सांस लेने में दिक्कत होती है। ऐसे में अगर नमक खाते हैं तो राहत मिलती है।

- शिरोमणि कमेटी व अकाली दल को बदनाम करने की साजिश : राजू खन्ना
- Victory Electric Vehicles IPO: कंपनी और इनवेस्टर्स को तगड़ा झटका, नहीं भर पाया आईपीओ, जानिए लोवर सर्किट की वजह
- 2025 की मेहनत का इनाम 2026 में मिला, विराट कोहली ने ICC रैंकिंग में किया धमाका, रोहित को हो गया नुकसान
- दिल्ली कैबिनेट का बड़ा फैसला: कार्बन क्रेडिट मोनेटाइजेशन फ्रेमवर्क से सरकार को बंपर कमाई, हरित परियोजनाओं से नया राजस्व स्रोत
- अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर अबू सलेम की आपातकालीन पैरोल मिलने की उम्मीद, निगाहें अदालत के अंतिम फैसले पर टिकी


