पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर डटे किसान अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना परमिशन के किसान दिल्ली नहीं जा पाएंगे। दूसरी ओर अभी तक किसानों को कोई परमिशन नहीं मिली है, लेकिन शंभू-खनौरी बॉर्डर पर करीब 10 हजार किसान जमा हो गए हैं। आज 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर रवाना होगा।
किसानों को रोकने के लिए प्रशासन पूरा जोर मार रही है, इसके लिए पुलिस की बड़ी टीम काम कर रही है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सीमाओं पर पुलिस तैनात हैं। किसानों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने दोनों तरफ अर्द्धसैनिक बलों की 29 कंपनियां तैनात की हैं और सीमाओं को सील किया गया है।
हालत देख कर आज बंद हैं स्कूल
किसानों का रुख देख कर आज स्कूलों को बंद रखा गया है। शुक्रवार 6 दिसंबर को जिले में सभी निजी व राजकीय स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने फैसला लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी प्रिंसिपल, स्टाफ और अभिभावकों को सूचित करें कि स्कूलों को 6 दिसंबर को बंद रखा जाए।
नमक लेकर आगे बढ़े किसान
पुलिस के साथ-साथ किसान भी अपनी पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं जितने भी किसान अभी तक रवाना हुए हैं उन सभी को नमक दे कर आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि अगर उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाएं तो उनका मुकाबला किया जा सके। दरअसल, आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद सांस लेने में दिक्कत होती है। ऐसे में अगर नमक खाते हैं तो राहत मिलती है।
- CG CRIME : जीजा ने की साले की हत्या, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
- Bihar News: माता-पिता ने महाकुंभ ले जाने से किया इनकार, तो बेटी ने दे दी जान
- कार में सवार होकर जा रहे थे 3 दोस्त, तभी हुआ कुछ ऐसा कि 2 की चली गई जान, एक लड़ रहा जिदंगी और मौत के बीच जंग
- डोंगरगढ़ : अगर आप भी जा रहे हैं मां बम्लेश्वरी मंदिर तो हो जाएं सावधान, लोगों को हो रही ये असुविधा
- AAP या BJP, दिल्ली में किसकी सरकार ? MP के मंत्री ने किया बड़ा दावा, केजरीवाल को लेकर कही ये बात