पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर डटे किसान अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना परमिशन के किसान दिल्ली नहीं जा पाएंगे। दूसरी ओर अभी तक किसानों को कोई परमिशन नहीं मिली है, लेकिन शंभू-खनौरी बॉर्डर पर करीब 10 हजार किसान जमा हो गए हैं। आज 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर रवाना होगा।
किसानों को रोकने के लिए प्रशासन पूरा जोर मार रही है, इसके लिए पुलिस की बड़ी टीम काम कर रही है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सीमाओं पर पुलिस तैनात हैं। किसानों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने दोनों तरफ अर्द्धसैनिक बलों की 29 कंपनियां तैनात की हैं और सीमाओं को सील किया गया है।
हालत देख कर आज बंद हैं स्कूल
किसानों का रुख देख कर आज स्कूलों को बंद रखा गया है। शुक्रवार 6 दिसंबर को जिले में सभी निजी व राजकीय स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने फैसला लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी प्रिंसिपल, स्टाफ और अभिभावकों को सूचित करें कि स्कूलों को 6 दिसंबर को बंद रखा जाए।
नमक लेकर आगे बढ़े किसान
पुलिस के साथ-साथ किसान भी अपनी पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं जितने भी किसान अभी तक रवाना हुए हैं उन सभी को नमक दे कर आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि अगर उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाएं तो उनका मुकाबला किया जा सके। दरअसल, आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद सांस लेने में दिक्कत होती है। ऐसे में अगर नमक खाते हैं तो राहत मिलती है।

- पीएम मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, राष्ट्रपति महामा ने किया सम्मानित, दोनों देशों ने कई अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर
- निगम ने किया 93 कर्मचारियों का ट्रांसफर, टैक्स वसूली पर पड़ेगा असर!
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 3 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 3 जुलाई महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य तिलक और त्रिपुंड अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का शृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Bihar Morning News: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, बीजेपी नेताओं की बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…