जितेंद्र सिन्हा, राजिम– फिंगेश्वर ब्लाक के अन्नदाता नहर से पानी नहीं छोड़े जाने से परेशान हैं. शिकायतों के बाद भी निराकरण नहीं होने पर ग्राम छुइहा के आक्रोशित किसानों ने आज पानी की मांग को लेकर जल संसाधन कार्यालय का घेराव कर दिया. किसानों ने चेतावनी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा पहले सिंचाई के लिए पानी दिया. जिससे 25 सौ हेक्टेयर में धान की फसल लगाई गई है. लेकिन धान की जब बाली आने वाली है. तब सिंचाई विभाग ने पानी देना बंद कर दिया है, जिससे फसल पूरी तरह से धूप में झुलस रही है.
किसानों ने लगातार मांग करने पर भी पानी जरूरत के हिसाब से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. इसी वजह से परेशान किसानों ने जल संसाधन कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. किसानों ने कहा कि फिंगेश्वर जल संसाधन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मॉनिटरिंग जरुर किया, लेकिन किसानों की मांग को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके चलते पानी की कमी से खेतों में अब दरारें आने लगी हैं. हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए.
धान की फसल चौपट की कगार पर
आपको बता दें कि छुइहा गांव जो कि टेल एरिया में हैं. इस वजह से यहां के किसानों को अपनी फसल को बचाने के लिए हर बार पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है. वहीं पीड़ित किसानों ने बताया कि अभी रवि का फसल लगाये हुए हैं, जिसमें विगत 17 दिनों से पानी के अभाव में लगभग 200 एकड़ धान की फसल चौपट होने की कगार पर आ गई है.
जल्द व्यवस्था की जाएगी-कलेक्टर
इस मामले में कलेक्टर ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी से बात करके तुरंत मामले की जानकरी लेता हूं. अभी तो सिकासार से लगातार पानी दिया जा रहा है. किसानों को पानी की कोई दिक्कत ना हो इसकी व्यवस्था जल्द की जाएगी.