रेणु अग्रवाल, धार। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर 1 में बनने जा रहे केंद्र सरकार के सबसे बड़े मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क की अधिग्रहित भूमि पर आज सुबह प्रशासन दल बल के साथ कब्जा लेने पहुंचा। जहां प्रसाशन के पहुंचने पर किसानों ने विरोध करते हुए परिजनों को खेतों में बैठा दिया। जिसके बाद विरोध कर रहे कुछ किसानों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार किया।
शासन द्वारा मल्टी लॉजिस्टिक पार्क के लिए लगभग 62 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की गई थी। जिस पर आज एमपीआईडीसी को कब्जा दिलाने के लिए प्रशासन दल बल के साथ पहुंचा था। एतिहात के तौर पर मौके पर भारी पुलिस बल भी लगाया गया। भू अर्जन अधिकारी एसडीएम पीथमपुर ने बताया कि, पीथमपुर की ग्राम जामोदी में लॉजिस्टिक पार्क के लिए जमीन अधिग्रहित करके एमपी ,आई ,डीसी, को दी गई है। उस जमीन पर एमपी,आई, डीसी, विभाग द्वारा समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयो का अमला मौजूद रहा।
प्रेमी ही निकला हत्याराः अंधे कत्ल का खुलासा कर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार
कब्जा दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा करीब 8 जेसीबी मशीन 200 मजदूर जिले भर के पुलिस बल सहित करीब 300 पुलिस कर्मी एवं अधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहे।
वहीं किसानों का कहना है कि उनसे सस्ते दामों पर जमीन ली जा रही है। किसानों ने बताया कि प्रशासन ने उनकी जमीनों का रेट 80 लाख प्रति हेक्टेयर तय किया है। जो काफी कम है। किसानों ने कहा कि वे 1 करोड़ प्रति हेक्टेयर रेट चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक