रायपुर। नया रायपुर में आंदोलन कर रहे किसानों ने राहुल गांधी के दौरे के बीच विरोध प्रदर्शन पर खेद जताया है. किसानों ने प्रेस रिलीज जारी कर अफसोस किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दौरे के बीच असामाजिक तत्वों के जत्थे ने पथराव और तोड़फोड़ किया. इतना ही नहीं हिंसा कर बैरिकेड्स तोड़े. ये एक सोची समझी साजिश थी. हिन्सा कर कायराना हरकत की गई है, जिसकी कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं.

किसानों ने लिखा कि किसान कल्याण समिति ने राहुल गांधी के रायपुर आगमन पर 1 फरवरी 2022 को मोहन मरकाम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश और जिलाधीश सौरभ कुमार को पत्र भेजा था, जिसमें अपील की गई थी कि समिति प्रतिनिधि मंडल के 10 सदस्यों को राहुल गांधी से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुलाकात करवाएं या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बैठक कराया जाए.

इसी दौरान किसान आन्दोलन स्थल पर रात्रि 11.30 बजे कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार, रायपुर जिला पुलिस अधीक्षक , एनआरडीए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अति० पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर, नवा रायपुर नवनीत पाटिल, सीएसपी अधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करने बुलाया गया.

बताया गया कि नवा रायपुर प्रभावित किसानों की मांगों के प्रति मुख्यमंत्री पूर्णतः संवेदनशील हैं और 101 प्रतिशत सकारात्मक रूख (भाव)रखते हैं. जिस पर समिति द्वारा विनम्र निवेदन करते हुए यह कहा गया कि समिति प्रतिनिधि मंडल 10 सदस्य को राहुल गांधी से मुलाकात कराई जाए.

आन्दोलन पिछले 1 माह से लगातार पर्यावास भवन एनआरडीए कार्यालय के सामने जारी है, अगर मुलाकात या बैठक प्रतिनिधि मंडल से नहीं करवाया जाता है, इस स्थिति में नवा रायपुर प्रभावित 35 हजार किसान परिवारों के द्वारा राहुल गांधी से मुलाकात करने एयरपोर्ट और साइन्स कॉलेज मैदान अनुशाषित रूप से जाएगें. रैली को प्रसाशन जहां रोकेगा वहीं पर शांतिपूर्वक आन्दोलनकारी बैठ जाएगें.

समिति के आह्वान पर 3 फरवरी 2022 को किसान आन्दोलन स्थल पर 35 हजार की संख्या में से राहुल गांधी से मुलाकात करने प्रभावित 20 हजार किसान परिवार द्वारा गांधीवादी विचारधारा के साथ सत्याग्रह एवं शांतिपूर्वक रैली के रूप में हवाई अड्डे (एयरपोट) मुलाकात करने जा रहे थे. रैली को अनुशाषित रखने महिलाओं को आगे रखा था. प्रसाशन के द्वारा रैली को जहां रोका गया, वहीं रूक गई, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों का जत्था किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए साजिश रचते हुए सनियोजित ढंग से बैरिकेड्स के पास पहुंच गया.

बैरिकेट्स को तोड़ दिया. पत्थर चलाकर और मारपीट कर आगे बढ़े, जिनको अथक प्रयास के बाद पुलिस बल और आंदोलन के वरिष्ठ नेताओं ने एयरपोर्ट के पास रोका जा सका. वहां पर भी उक्त असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस कर्मचारियों पर पथराव एवं हिन्सा की गई.

नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति दिनांक 03 फरवारी 2022 को रैली के दौरान आन्दोलन की आड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा समिति के शांतिपूर्ण आन्दोलन में हिन्सा कर कायराना हरकत की गई है, जिसकी कड़े शब्दों में निन्दा करती है. समिति के द्वारा यह तय किया गया है कि समिति के आन्दोलन में नया राजधानी प्रभावित किसान परिवार के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति और राजनैतिक पार्टीयों को सम्मिलित नहीं किया जाएगा. नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के नेतृत्व में सत्याग्रह के रूप में जो आंदोलन चल रहा है, वह निरंतर चलता रहेगा.