पंजाब। किसानों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है. शंभू बार्डर पर किसानों का धरना तीसरे दिन लगातार जारी है. उन्होंने हरियाणा पुलिस पर झूठे मामले दर्ज कर किसानों को गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया है. जिसकी वजह से करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन का समय बदल गया है, तो वहीं कई ट्रेन रद्द हो गई है जिसके कारण यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ट्रेक जाम होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा महसूस हो रही है.

रेलवे विभाग का कहना है कि किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने के कारण 30 करीब ट्रेनें रद्द करनी पड़ी. किसानो के आंदोलन के दौरान 382 ट्रेने प्रभावित हुई, 139 रद्द व 170 के रूट बदले गए. शुक्रवार को जारी सूची में रद्द की गई ट्रेनों में 14629-30 फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 14505 अमृतसर-नंगल डैम, 04509 जाखल-लुधियाना पैसेंजर, 14502-03 कालका-मां वैष्णो देवी एक्सप्रेस, 04689 अम्बाला-जालंधर शामिल हैं.

इस दौरान ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान किसानों ने कहा कि 22 अप्रैल को जींद में मीटिंग होगी जिसमें अहम फैसला लिया जाएगा. वहीं किसानों पंजाब बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ के चैलेंज के स्वीकार कर लिया है. किसानों ने कहा कि वह 23 अप्रैल को किसान भवन चंडीगढ़ में बीजेपी नेताओं का इंतजार करेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H