करनाल. केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमओं पर पिछले 9 महीने से किसान आंदोलन जारी है. हरियाणा के करनाल में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर शनिवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद एक किसान की मौत हो गई है. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने जानकारी दी है कि सुशील काजल नाम के किसान की 28 अगस्त देर रात को मौत हो गई. उन्होंने बताया कि करनाल टोल प्लाजा पर पुलिस के लाठीचार्ज में उन्हें काफी चोट आई थी और देर रात हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. गुरनाम सिंह चढूनी ने ट्वीट में बताया कि सुशील काजल पिछले नौ महीने से किसान आंदोलन में शामिल थे.
बता दें कि हरियाणा के करनाल में शनिवार को भाजपा नेताओं की बैठक का विरोध कर रहे किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज किया गया. इस दौरान दर्जनों किसान बुरी तरह घायल हुए. वहीं अब खबर है कि लाठीचार्ज के बाद एक किसान शुलील काजल की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक किसान शुशील काजल (50 वर्षीय) करनाल जिले रायपुर जाटान गांव के रहने वाले थे. वह कई महीनों से किसान आंदोलन के साथ जुटे हुए थे. पुलिस ने शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध कर रहे किसानों पर करनाल में बसतारा टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज किया था. इसमें करीब तीन दर्ज किसान घायल हो गए थे.
भाई सुशील काजल जो डेढ़ एकड़ के किसान थे 9 महीने से आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी दे रहे थे कल करनाल टोल प्लाजा पर जो पुलिस ने लाठियां चलाई उनको बहुत चोट आई थी और रात को हार्ट फेल के कारण शरीर त्याग कर भगवान को प्यारे हो गए हो गए किसान कौम इनके बलिदान की सदा आभारी रहेगी
शत शत नमन 🙏🏻 pic.twitter.com/wKe1SIFr4O
— Gurnam Singh Charuni (@GurnamsinghBku) August 29, 2021
बताया जा रहा है कि सुशील काजल की मौत लाठीचार्ज के बाद रात को हार्ट अटैक से हुई है. किसानों ने ढासा बॉर्डर पर सुशील काजल के निधन पर श्रद्धांजलि दी. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. किसान की मौत के बाद ढासा बॉर्डर पर बैठे किसानों ने अपने सभी प्रोग्राम रद्द करते हुए माइक को भी बंद कर दिया. किसानों का आरोप है कि पुलिस की बर्बर कार्रवाई के कारण ही किसान की मौत हुई है. उनका कहना है कि वह आखिरी सांस तक किसान आंदोलन को जारी रखेंगे.
वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि घटना से साबित होता है कि देश में सरकारी तालिबानों का कब्जा हो चुका है. सुशील के एक बेटा व एक बेटी है. दोनों की शादी हो चुकी है. सुशील के परिवार में उसके तीन और भी भाई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का व्यवहार जनरल डायर जैसा है. जो अत्याचार हरियाणा पुलिस ने किसानों पर किया वह बर्दाश्त नहीं हो सकता किसान सबका हिसाब करेगा.
हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का व्यवहार जनरल डायर जैसा है। जो अत्याचार हरियाणा पुलिस ने किसानों पर किया वह बर्दाश्त नही हो सकता
किसान सबका हिसाब करेगा#Khattar_NewGeneralDyer @PTI_News @ANI @aajtak @PTI_News @Kisanektamorcha @OfficialBKU pic.twitter.com/K66ePJmJCw— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) August 29, 2021
इसे भी पढ़ें – ‘तुम हमें खालिस्तानी कहो, हम तुम्हें तालिबानी कहेंगे’: लाठीचार्ज मामले में बरसे टिकैत, कहा- करनाल SDM पहला सरकारी तालिबानी…
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा, “खेत के खातिर.. वो लड़ते रहे.. वो हिम्मत नही हारे.. वो धीरज नही खोया.. वो लड़ते रहे.. आने वाली तमाम नस्लों और फसलों के लिए.
खेत के खातिर..
वो लड़ते रहे..
वो हिम्मत नही हारे..
वो धीरज नही खोया..
वो लड़ते रहे..
आने वाली तमाम नस्लों और फसलों के लिए।किसान सुशील काजल जी को मेरा नमन,ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।#FarmersLathicharged https://t.co/tZSgCw5n9R
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 29, 2021
रमनदीप सिंह मन्न ने लिखा है, किसान सुशील काजल, गाँव रायपुर जाटान, को कल बसताड़ा टोल प्लाजा पुलिस लाठी चार्ज में चोट आई थी, शरीर और सिर पर चोटे थी, और फिर रात को हार्ट अटैक से मौत हो गई !! कौन लेगा इस की जिम्मीवारी @mlkhattar ?
किसान सुशील काजल, गाँव रायपुर जाटान, को कल बसताड़ा टोल प्लाजा पुलिस लाठी चार्ज में चोट आई थी, शरीर और सिर पर चोटे थी, और फिर रात को हार्ट अटैक से मौत हो गई !!
कौन लेगा इस की जिम्मीवारी @mlkhattar ? pic.twitter.com/HZDaCHD1Qr
— Ramandeep Singh Mann (@ramanmann1974) August 29, 2021
Read more – 45,083 Covid Cases Reported in Last 24 Hours; 73.8L Vaccines
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक