करनाल. केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमओं पर पिछले 9 महीने से किसान आंदोलन जारी है. हरियाणा के करनाल में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर शनिवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद एक किसान की मौत हो गई है. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने जानकारी दी है कि सुशील काजल नाम के किसान की 28 अगस्त देर रात को मौत हो गई. उन्होंने बताया कि करनाल टोल प्लाजा पर पुलिस के लाठीचार्ज में उन्हें काफी चोट आई थी और देर रात हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. गुरनाम सिंह चढूनी ने ट्वीट में बताया कि सुशील काजल पिछले नौ महीने से किसान आंदोलन में शामिल थे.

बता दें कि हरियाणा के करनाल में शनिवार को भाजपा नेताओं की बैठक का विरोध कर रहे किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज किया गया. इस दौरान दर्जनों किसान बुरी तरह घायल हुए. वहीं अब खबर है कि लाठीचार्ज के बाद एक किसान शुलील काजल की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक किसान शुशील काजल (50 वर्षीय) करनाल जिले रायपुर जाटान गांव के रहने वाले थे. वह कई महीनों से किसान आंदोलन के साथ जुटे हुए थे. पुलिस ने शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध कर रहे किसानों पर करनाल में बसतारा टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज किया था. इसमें करीब तीन दर्ज किसान घायल हो गए थे.

बताया जा रहा है कि सुशील काजल की मौत लाठीचार्ज के बाद रात को हार्ट अटैक से हुई है. किसानों ने ढासा बॉर्डर पर सुशील काजल के निधन पर श्रद्धांजलि दी. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. किसान की मौत के बाद ढासा बॉर्डर पर बैठे किसानों ने अपने सभी प्रोग्राम रद्द करते हुए माइक को भी बंद कर दिया. किसानों का आरोप है कि पुलिस की बर्बर कार्रवाई के कारण ही किसान की मौत हुई है. उनका कहना है कि वह आखिरी सांस तक किसान आंदोलन को जारी रखेंगे.

वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि घटना से साबित होता है कि देश में सरकारी तालिबानों का कब्जा हो चुका है. सुशील के एक बेटा व एक बेटी है. दोनों की शादी हो चुकी है. सुशील के परिवार में उसके तीन और भी भाई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का व्यवहार जनरल डायर जैसा है. जो अत्याचार हरियाणा पुलिस ने किसानों पर किया वह बर्दाश्त नहीं हो सकता किसान सबका हिसाब करेगा.

इसे भी पढ़ें – ‘तुम हमें खालिस्तानी कहो, हम तुम्हें तालिबानी कहेंगे’: लाठीचार्ज मामले में बरसे टिकैत, कहा- करनाल SDM पहला सरकारी तालिबानी…

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा, “खेत के खातिर.. वो लड़ते रहे.. वो हिम्मत नही हारे.. वो धीरज नही खोया.. वो लड़ते रहे.. आने वाली तमाम नस्लों और फसलों के लिए.

रमनदीप सिंह मन्न ने लिखा है, किसान सुशील काजल, गाँव रायपुर जाटान, को कल बसताड़ा टोल प्लाजा पुलिस लाठी चार्ज में चोट आई थी, शरीर और सिर पर चोटे थी, और फिर रात को हार्ट अटैक से मौत हो गई !! कौन लेगा इस की जिम्मीवारी @mlkhattar  ?

Read more – 45,083 Covid Cases Reported in Last 24 Hours; 73.8L Vaccines