संगरूर। खनौरी बॉर्डर पर मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) की अन्य किसान संगठनों के साथ बैठक हुई। इस बीच भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पंजाब सरकार को अल्टीमेटम दिया है।

भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पंजाब सरकार पर निशाना साधा है और कहा है की पंजाब सरकार ढीला रवैया अपनाए हुए है। चेतावनी दी कि यदि किसानों की मांगों के संबंध में कोई कदम न उठाया तो 29 फरवरी को होने वाली बैठक में पंजाब सरकार के खिलाफ भी सख्त एक्शन का एलान किया जाएगा। इस ऐलान के बाद यह भी काश लगाई जा रही है कि किसान अब केंद्र के साथ-साथ पंजाब सरकार को भी घेरे में ले सकते हैं और पंजाब में भी हालत अब और भी गंभीर रूप ले सकते हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है की केंद्रीय मंत्री रोजाना यह बात कहते हैं कि मसला बातचीत से ही हल होगा, लेकिन केंद्र मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। कई बैठकें हो चुकी हैं लेकिन मांग को लेकर कोई भी बड़ा फैसला नही लिया गया है, ऐसे में किसानों में नाराजगी बढ़नी स्वाभाविक है।