रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए साल का आगाज ट्रेड यूनियन संगठन सहित कई कर्मचारी और सामाजिक संगठन के लोगों की ओर से आयोजित किसान आंदोलन और एकजुटता शपथ साथ होगा. यूनियन की ओर जारी बयान में कहा गया है कि 1 जनवरी 2021 को शाम 5 बजे अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष किसान आंदोलन के समन्वयन समिति की ओर से देश भर में संविधान व किसान के संघर्ष के साथ एकता की शपथ लेंगे.
इस कार्यक्रम में प्रदेश ट्रेड यूनियन संगठन, सामाजिक व नागरिक संगठन, जनसंगठन के साथ ही कला, साहित्य, रंगकर्म आदि से जुड़े संगठनों के लोग शामिल होंगे. इस मौके पर मजदूर आन्दोलन के नायक और रंगकर्मी सफदर हाशमी को भी याद किया जाएगा. जिनकी दिल्ली के झंडापुर में कार्पोरेट पूंजीपतियों के भाड़े के गुंडों द्वारा 1 जनवरी को ही निर्मम हत्या कर दी गई थी.
सीटू के राज्य सचिव धर्मराज महापात्र ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह शर्मनाक है कि देश का मौजूदा निजाम 50 किसानों की शहादत के बावजूद अपने कार्पोरेट अकाओ के दबाव में किसान विरोधी काले कानूनों की वापसी की पहल नहीं कर रहा है और केवल बातचीत का भोंडा नाटक कर रहा है, जबकि कड़कती ठंड व 3 डिग्री के तापमान में जमे हाथ-पांव के बावजूद भाजपा के किसान विरोधी प्रचार की वजह से जैसे-जैसे कारपोरेट के हाथों जमीन व बाजार खोने का डर बढ़ रहा है, किसान बड़ी संख्या में विरोध में शामिल हो रहे हैं .