प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नया मंडी परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद ये किसान यहां से कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने के लिए कूच किये. जिन्हें पुलिस द्वारा रास्ते में ही रोक दिया गया. उसके बाद किसानों ने कर्यालय के सामने ही जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. बाद में इन किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम से डिप्टी कलेक्टर आनंद चतुर्गोष्ठी को ज्ञापन सौपा. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द से जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं की तो वे आने वाले समय में और भी उग्र आन्दोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. वहीं अधिकारी ने किसानों की सभी मांगो से अपने उच्च अधिकारी तक पहुंचाने की बात कही है.
दरअसल जिले के किसानों का कहना है सूखाग्रस्त जिला घोषित होने के बावजूद जिले के किसानों को अभी तक सूखा राहत राशि नहीं दी गई है तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत क्षतिपूर्ति की राशि नहीं दी गई है. किसानों को सभी कृषि उत्पादों के लिए घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी में कृषि उत्पादों की खरीदी की व्यवस्था सरकार के द्वारा होनी चाहिए साथ ही कवर्धा ब्लाॅक में नया शक्कर कारखाना खोलने की मांग किसानों ने की है.