चंडीगढ़। नए तीन कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों ने पंजाब में जियो के 1500 से अधिक मोबाइट टावर को अपना निशाना बनाया है। जिससे राज्य में दूर संचार सेवाएं बाधित हुई है।

घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कैप्टन ने कहा कि वह राज्य में किसी भी कीमत पर अराजकता की स्थिति पैदा नहीं होने देंगे और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मोबाइल सेवाएं प्रभावित होने से इसका आम लोगों पर असर पड़ेगा। विद्यार्थी, वर्क फ्रॉम होम के साथ ही बैंकिंग सेवाओं पर भी असर पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार ने केन्द्र के काले कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को रोका नहीं है लेकिन अगर राज्य की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जाएगा और नागरिकों को असुविधा पैदा की जाएगी तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का आंदोलन अभी तक सफल रहा है और इसे समाज के सभी वर्गों और देशभर के लोगों का समर्थन मिला है, क्योंकि अभी तक विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा है। किसी तरह की हिंसा से आंदोलनकारी आम लोगों से कट सकते हैं और यह कृषक समुदाय के हित में बिल्कुल नहीं होगा।