नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा से उपजे हालातों के बाद अब किसान संगठनों ने बजट के दिन संसद मार्च की योजना रद्द कर दी है।
किसान संगठन पिछले 2 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के साथ ही 1 फरवरी को बजट सत्र के दौरान संसद मार्च का निर्णय लिया था। लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। हिंसा के बाद दो किसान संगठन भी आंदोलन से खुद को अलग कर लिये हैं। सारे हालातों के मद्देनजर किसान संगठनों ने 1 फरवरी को बजट के दौरान संसद तक मार्च करने की अपनी योजना को उन्होंने टाल दिया है।