रमेश सिन्हा, पिथौरा। पिथौरा ब्लॉक के धान उपार्जन केन्द्र पटपर पाली में खरीदी शुरु करने के लिए सैकडों किसानों ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया. किसानों ने सरकडा सहकारी समिति के ग्राम पटपर पाली में खरीदी केन्द्र शुरू करने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हुई. इससे किसान नाराज हो गए. किसानों ने कार्यालय के बाहर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार व किसानों के बीच जमकर बहस हो गई.
बता दें कि सरकडा सहकारी समिति में जगह नहीं होने के चलते किराये के जमीन में खरीदी होती थी, लेकिन अब आसपास के किसानों ने शासकीय जमीन में खरीदी केन्द्र शुरू करने के लिए जगह तलाश शुरू कर दी. किसानों को सरकडा से करीब तीन किलोमीटर दूर पास के गांव पटपर पाली में करीब आठ एकड जमीन मिल गई.
भिथिडीह, अमलीडीह,पटपर के किसानों ने अपने लागत लगाकर जमीन को समतलीकण कर खरीदी केन्द्र बनाये जाने का प्रस्ताव सहकारी समिति, सहकारी बैंक सहित आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंप था. लेकिन आज तक उनके आवेदन पर विचार नहीं होने के चलते किसान उग्र होकर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया. एसडीएम ने किसानों को कल तक उनकी मांगें पूरी होने का भरोसा दिलाया है. करीब चार घंटे तक किसान डटे रहे.