शब्बीर अहमद, भोपाल। किसानों के दिल्ली कूच की कॉल के बाद मध्य प्रदेश का खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। 13 फरवरी से पहले एमपी मे किलेबंदी की तैयारी है। इसके तहत किसान नेताओं और किसान संगठन के कार्यकर्ताओं की घेराबंदी की जाएगी। वहीं दिल्ली जाने से पहले कुछ किसान संगठन के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। 

नेता और कार्यकर्ता हिरासत मेंं

मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक एक्सप्रेस से भोपाल स्टेशन पर कई किसान नेता और कार्यकर्ता उतारे गए है। वहीं इस दौरान किसान और पुलिस के बीच के विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है। वहीं मध्य प्रदेश के किसान संगठनों का दावा है कि 150 के करीब नेताओं को हिरासत मे लिया गया है। 

PM मोदी ने भाषण के बीच नन्हे बच्चे से ऐसा क्या कह दिया, अब वायरल हुआ Video

इन मांगों पर फिर अड़े किसान  

बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों के लिए पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली है। किसान संगठन कल यानी 13 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे। वे अपनी मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H