मुंगेली। मुंगेली में एक युवा किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि किसान के ऊपर करीब 2 लाख रुपए का कर्ज था और वो पिछले काफी दिनों से परेशान चल रहा था.
घटना फास्टरपुर थाने के शुक्लाभाठा की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि इस साल पर्याप्त बारिश नहीं होने से पूरी फसल बर्बाद हो गई और यही बात मृतक को परेशान कर रही थी.
इधर प्रशासन बीमारी से परेशान होकर किसान के खुदकुशी करने की बात कह रहा है.
अमित जोगी ने की पीड़ित परिजनों से मुलाकात
इधर किसान की आत्महत्या की खबर मिलते ही आज मरवाही विधायक अमित जोगी मृतक किसान के गांव शुक्लाभाठा पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
अमित जोगी ने किसान की आत्महत्या को सरकार की नाकामी बताते हुए जमकर निशाना साधा.
गौरतलब है कि आज से छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हुई है. ऐसे में किसान की आत्महत्या के मामले को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी हाथ से जाने नहीं देना चाहता. वहीं सरकार के लिए भी ये मुश्किल की घड़ी है, क्योंकि लगातार किसान खुदकुशी कर रहे हैं. वहीं पिछले महीने भी सरकार को किसानों के आंदोलन का सामना करना पड़ा था. बोनस तिहार को लेकर भी किसानों की नाराजगी खुलकर सामने आई थी.