विप्लव गुप्ता,पेंड्रा. किसान सुरेश सिंह मरावी की मौत के मामले में जमकर सियासत हो रही है. इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के कार्यकर्ताओं ने पेण्ड्रा थाने का घेराव किया. पार्टी का कहना है कि किसान की मौत के मामले में पेश हुई जांच रिपोर्ट गलत है . उसकी नए सिरे से जांच की जाए साथ ही दोषी कर्मचारियों सहित मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री और सहकारिता मंत्री के खिलाफ भी मामला पंजीबद्ध किया जाए .
इस दौरान जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की.जिसकी वजह से पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच घंटों तनाव की स्थिति बनी रही. जिसके बाद कार्यकर्ता मृतक के परिवार के सदस्यों के साथ थाने के अंदर आकर धरने पर बैठ गए, इसके बाद पुलिस ने पार्टी के250 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी करा लिया गया.
बता दें कि मरवाही विकासखंड के पिपरिया में रहने वाले किसान सुरेश सिंह मरावी ने बीते 7 जून को पेंड्रा थाना के कुदरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद आनन-फानन में एक रिपोर्ट तैयार की गई थी जिसमें किसान सुरेश मरावी के ऊपर कोई कर्ज नहीं होना बताया गया.सारा विवाद उसी रिपोर्ट के बाद शुरू हुआ. पता चला कि कि मृतक किसान सुरेश कुमार मराबी पर मृत्यु के दिन तक 150606 रूपय का कर्ज बाकी था.
जिसकी वसूली के लिए सहकारी समिति से उसे नोटिस भी जारी हुआ था. पर 8 जून को ठीक घटना के दूसरे दिन उसके खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि 1 लाख 79 हजार रुपए जमा कर दी गई. जिसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया और विधायक अमित जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर निशान साध था. इस दौरान भी मृतक किसान का परिवार भी अमित जोगी के साथ नजर आया था.