दिनेश शर्मा, सागर। जिले में खाद की समस्या से जूझ रहे किसानों का आक्रोश सोमवार को कलेक्टोरेट में फूटा। बंडा क्षेत्र में खेतों की जुताई कर खाद के लिए परेशान किसान कलेक्टर के पास बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी (Banda MLA Tarwar Singh Lodhi) को लेकर पहुंचे। किसानों ने कलेक्टोरेट के गेट नंबर- 2 के पास शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विधायक ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग करते हुए कहा कि बंडा सागर जिले के प्रत्येक किसानों तक जल्द से जल्द खाद पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। किसानों के साथ विधायक ने चेतावनी दी कि तीन दिन के अंदर यदि डीएपी-खाद की आपूर्ति नहीं की गई तो विधानसभा क्षेत्र मे चक्काजाम करेंगे ।

कलेक्टर ने 24 घंटे के भीतर खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया 

पहले तो विधायक के पास सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा आए लेकिन विधायक ने कलेक्टर से ही सीधे बात करने का कहकर उन्हें वापस भेज दिया। इसके बाद अपर कलेक्टर अखिलेश जैन (Additional Collector Akhilesh Jain)  विधायक के पास पहुंचे और जमीन पर बैठ कर उनकी समस्याएं सुनीं। विधायक ने उन्हें सारी समस्याएं बताते हुए सागर कलेक्टर दीपक आर्य (Sagar Collector Deepak Arya)  को ही ज्ञापन सौंपने की बात कही। इसके बाद कलेक्टर दीपक आर्य मौके पर पहुंचे और विधायक व कांग्रेसी नेताओं से खाद बीज की समस्या सुनकर उन्हें 24 घंटे के भीतर खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।