अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश में कटनी के ढीमरखेड़ा में आवारा मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे ग्रामवासी और किसान परेशान हो रहे हैं। मामले को लेकर शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण आम लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर जानवरों को पड़कर जंगलों में छोड़ना पड़ रहा है।

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: भोपाल मंडल में इन ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि, 1 जनवरी से होगा लागू

क्या है मामला

दरअसल, कटनी जिले की ढीमरखेड़ा मुख्यालय के गांव में ग्रामवासी एवं किसान आवारा पशुओं के कारण परेशान है। आवारा मवेशी आए दिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों के द्वारा मेहनत और लागत लगाकर खेतों में जो फैसले बोई गई हैं उसे आवारा जानवर नुकसान पहुंचाने से किसानों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्गो में आवारा जानवरों के कारण आए दिन घटना दुर्घटनाएं भी हो रही है।

बिजली चोरी के खिलाफ अभियानः तेल की केन में छिपाकर चला रहे थे हीटर, 190 घरों से 200 से अधिक हीटर जब्त, कंपनी ने वसूला 40 लाख जुर्माना

सरकार द्वारा आवारा मवेशियों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की भी व्यवस्था बनाई है। लेकिनसरकार के द्वारा बनाए नियमों का क्षेत्र में पालन ना होने के कारण आम जन और किसान परेशान है। ढीमरखेड़ा गांव में ग्राम वासियों ने जान जोखिम में डालकर आवारा जानवरों को पड़कर लोडिंग वाहन के सहारे गौशाला भेजा। आवारा जानवरों को पकड़ने में कभी भी कोई बड़ी घटना घटित होने की बात को नकारा नहीं जा सकता। ग्रामीणों ने बताया कि गौशालाओं में भी पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण जानवरों को पड़कर जंगलों में छोड़ा जा रहा है। शासन प्रशासन को मामले में सख्त रुख अपनाकर कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि किसानों का नुकसान ना हो और घटनाओं पर भी रोक लग सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m