बड़वानी। बारिश नहीं होने से परेशान किसानों ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अपनी परेशानियां बताई.
इसे भी पढ़ें : अपनों का बहाया खून: धारदार हथियार से एक परिवार की तीन महिलाओं की हत्या, कत्ल से सहम उठा इलाका, तफ्तीश में जुटी पुलिस
बता दें कि मानसून की बेरुखी के चलते पूरे जिले में सूखे जैसे हालात हैं। खेतों में फसल लगाने के लायक स्थिति नहीं है। ऐसे में फसल के भरोसे जीवन-यापन करने वाले किसानों की स्थिति खराब होने लगी है। इस वजह से अधिकतर किसान बारिश के इंतजार में बोवनी नहीं कर पाए हैं। वहीं कई सौ एकड़ खेतों में बोवनी के बाद पानी नहीं मिलने के कारण फसल खराब हो गई है.
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING: सोनिया की कमलनाथ से चर्चा के बाद कार्यकारी अध्यक्ष का फैसला फिलहाल होल्ड, ‘नाथ’ ने मांगा वक्त
ऐसे में भविष्य की चिंता में डूबे लोगों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचे. और जाग्रत आदिवासी दलित संगठन के मार्गदर्शन में अधिकारियों को पत्र सौंपकर चेतावनी दी है. किसानों ने कहा कि अगर परेशानियों का निराकरण नहीं किया गया तो प्रशासन बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें.
इसे भी पढ़ें : सिंगाजी ताप परियोजना की तीसरी यूनिट से उत्पादन बंद, रोजाना 4 करोड़ का नुकसान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक