राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने फिलहाल एमपी में काम करने की मंशा जताई है. यानी की कमलनाथ एमपी की राजनीति में सक्रिय रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक कमलनाथ ने सोनिया गांधी के साथ बैठक में केंद्र की सभी जिम्मेदारी बिना पद लिए ही निभाने की मंशा जताई. हालांकि गांधी ने उनके सामने कार्यकारी अध्यक्ष बनकर लीड करने का प्रस्ताव रखा था.

इसे भी पढ़ें : यहां हाई प्रोफाइल परिवार के 2 नाबालिग लापता, पुलिस की तलाश जारी

दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ की आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात हुई. ऐसे में अटकले तेज हो गईं थीं कि कमलनाथ को केंद्रीय राजनीति में एंट्री हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : MP में पार्षद चुनेंगे महापौर और अध्यक्ष, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश

नेतृत्व संकट को लेकर जूझ रही कांग्रेस कमलनाथ को कार्यकारी अध्यक्ष बनाना चाहती थी. जिसको लेकर कांग्रेस ने कार्यकारी अध्यक्ष चुनने का फैसला किया. इसे लेकर दिल्ली में मंथन का दौर जारी है. सोनिया गांधी से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी वहां पहुंची थी. हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक कमलनाथ ने कांग्रेस के प्रस्ताव को स्वीकार्य न करने की मंशा जताई है. जिससे अब इस चर्चा पर विराम लग सकता है.

इसे भी पढ़ें : MP के वित्त मंत्री का बयान, कहा- सरकार का खजाना खाली, चवन्नी भी नहीं है!