हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के हाई प्रोफाइल परिवार के दो नाबालिग लड़के और लड़कियां 12 जुलाई शाम से घर से लापता हैं. दोनों के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है. दोनों ही बच्चे शहर के सत्य साईं स्कूल में पढ़ते हैं. दोनों की सीसीटीवी और मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ढूंढने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें : सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए आज खुशी के साथ गम भी, तीनों दत्तक पुत्रियों का करेंगे कन्यादान

दरअसल, पूरा मामला एमआईजी थाना क्षेत्र के अनूप नगर का है. जहां रहने वाले संपन्न परिवार के दो बच्चे सोमवार से लापता हैं. पुलिस के अनुसार 13 साल की लड़की और 17 साल का लड़का सोमवार से लापता है. परिजनों ने एमआईजी थाने में दोनों बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर बच्चों की लोकेशन निकालने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें : राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट, कोरोना मुक्त हुआ हमीदिया अस्पता

अब तक पुलिस भोपाल खरगोन और जयपुर में बच्चों को सर्च कर रही है. पुलिस ने बच्चों को ढूंढने के लिए 3 टीम का गठन भी किया है. एसपी आशुतोष बागरी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में बच्चे ऑटो रिक्शा में बैठकर जाते दिखाई दे रहे हैं. जिसके नंबर पर क्या आधार पर जल्दी ऑटो चालक से पूछताछ कर बच्चों को कहां छोड़ा था, इसकी जानकारी ली जाएगी. फिलहाल पुलिस दोनों ही बच्चों को ढूंढने के लिए जयपुर और भोपाल निकली हुई है. पूरा मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण मामले में वरिष्ठ अधिकारी भी जांच में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें : MP के वित्त मंत्री का बयान, कहा- सरकार का खजाना खाली, चवन्नी भी नहीं है!