कानपुर. एक प्रचीन शिव मंदिर के खंडहरनुमा कुएं से दो सौ, पांच सौ और दो हजार के नोट निकल रहे हैं. गांव के बच्चे धागे से लभेर के फलों को बांध कर नोट निकलने में लगे हैं. कुंए से नोट निकलने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. ग्रामीणों ने भी मौके पर जाकर देखा तो कुएं की तल पर घासफूस के नीचे नए नोट पड़े हुए दिखाई दिए. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

साढ़ थाना क्षेत्र के पसेमा गांव के बाहर प्राचीन शिव मंदिर खंडहर में तब्दील हो गया है. मंदिर के बगल में प्राचीन कुआं है, जिसकी गहराई लगभग 50 फिट है, कुएं में खरपतवार भरा पड़ा है. मंगलवार दोपहर गांव के बच्चे मंदिर परिसर में खेल रहे थे. इसी दौरान बच्चों ने कुएं के अंदर झांक कर देखा तो दो सौ, पांच सौ और दो हजार के नोट पड़े हैं. बच्चों ने जंगल से लभेर के फल तोड़े और धागे से बांधकर नोट निकालने में जुट गए. इसकी भनक ग्रामीणों को हुई तो सभी कुएं को देखने पहुंच गए. ग्रामीणों ने टार्च जलाकर देखा तो कुएं के तल पर खरपतवार के नीचे नोट बिखरे पड़े थे.

इसे भी पढ़ें – लोगों ने की थानेदार की जमकर पिटाई, चप्पल और थप्पड़ की हुई बरसात, देखें वीडियो…

ग्रामीणों का कहना है कि देखने से प्रतीत हो रहा है कि कुएं के भीतर एक मोबाइल फोन भी पड़ा है. जानकारी के मुताबिक बच्चे 8 से 9 हजार रुपए निकाल कर ले जा चुके हैं. ग्रामीणों का मानना है कि किसी चोर ने कहीं चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद इस कुएं में फालतू की चीजे फेंकने के लिए आया होगा. इसी दौरान उससे नोटों की गड्डी और मोबाइल कुएं में गिर गए हैं.

Read more – 41,806 Fresh Infections Reported; ‘R’ Factor above 1.0