अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में माकड़ोन कृषि मंडी के बाहर गुरुवार को किसानों ने हंगामा कर दिया। सोयाबीन के उचित दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि, सरकार ने जो समर्थन मूल्य तय किया है उससे कम भाव में सोयाबीन बिक रही है।

धार्मिक नगरी ओरछा में पुलिस की मनमानीः मजदूरी ₹300 और पुलिस ने काटा ₹500 का चालान, अब व्यक्ति परिवार का पेट भरे या चालान

दरअसल, आज सोयाबीन के भाव को लेकर माकड़ोन कृषि मंडी के बाहर किसानों ने हंगामा कर प्रदर्शन किया। इसके बाद चक्काजाम लगा दिया। शाजापुर आगर रोड पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा,जिससे आने जाने वाले राहगीरों को बड़ी परेशानी हुई। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। इसके बाद किसानों से बात कर मामला शांत कराया गया।

हनुमान मंदिर के सामने वाइन शॉप खोलने की बात पर रहवासियों ने जताया विरोध, कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की ये मांग

बतादें कि, माकड़ोन में किसान जब अपनी उपज लेकर पहुंचे तो उन्हें सोयाबीन के भाव 3900 से लेकर 4200 रुपए मिलने लगे। जिसके बाद किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m