कुमार इंदर, जबलपुर। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने जिले में खाद और यूरिया वितरण करवाने के लिए ऐसा कुछ किया कि खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनकी तारीफ कर दी। सीएम ने ऑनलाइन डिस्प्ले और टोकन सिस्टम चालू करने के लिए कहा कि जिले का प्रबंधन हो तो ऐसा हो।
बैंकिंग सिस्टम की तरह खाद वितरण
किसानों को बैंकिंग सिस्टम की तरह जबलपुर के साथ शाजापुर, धार और दमोह जिले भी शामिल थे। जहां पर किसानों को खाद वितरण करने के लिए बाकायदा विक्रय केंद्रों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाकर उनका नाम पुकारा जा रहा है और टोकन नंबर के साथ उनको खाद का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने भी जिले के तमाम खाद विक्रय केंद्रों पर न केवल ऑनलाइन डिस्पले लगवाए हैं। बल्कि किसानों को परेशानी से बचने के लिए बाकायदा उनको टोकन नंबर भी अलॉट किए जा रहे हैं। विक्रय केंद्रों पर बैंकिंग सिस्टम की तरह ही किसान डिस्प्ले पर आसानी से अपना नाम और टोकन नंबर देखकर अपने हिस्से की खाद लेकर जा रहा है।
जबलपुर में खाद की सारी जानकारी पब्लिक के सामने
कलेक्टर ने जिले में खाद और यूरिया की जानकारी न केवल सार्वजनिक कर दी है। IMFS पोर्टल पर बाकायदा 1 अप्रैल से 4 सितंबर तक की खाद की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराई है, जिसमें प्रत्येक विक्रय केंद्रों पर खाद की उपलब्धता से लेकर खाद्य के विक्रय की जानकारी, कितने किसानों को खाद का वितरण हो चुका है, जैसे तमाम चीजों की जानकारी किसान पोर्टल पर देख सकता है।
यही वजह है कि तमाम जानकारी को सुविधाजनक तरीके से पोर्टल पर दर्ज कर देने के चलते भी जिले में अब जिले में खाद की कालाबाजारी पर लगाम लगी है बल्कि खाद की मारामारी पर भी ब्रेक लगा है। सरकारी केंद्रों के साथ-साथ निजी केंद्रों की भी जानकारी यहां तक की पिछले साल जिले में कुल खाद की आवक जावक पोर्टल पर दर्शाया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें