सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बुरी खबर है। सिंचाई के लिए सोलर पंप की स्थापना में किसानों को अब दोगुना अंशदान देना होगा। अभी एक हॉर्सपावर के लिए किसान का अंशदान 19 हजार रुपये के आसपास होता है, जो नई व्यवस्था में बढ़कर 38 हजार 795 रुपये हो जाएगा। इसमें केंद्र और राज्य सरकार का अंशदान 30-30 प्रतिशत होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में संशोधन का प्रस्ताव रखेगा।
इसके साथ ही शासकीय भूमि का सदुपयोग करने के लिए लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग अनपुयोगी भूमियों को नीलाम करने की कार्रवाई कर रहा है। बैठक में शहडोल बस डिपो की 19 हजार 140 वर्गमीटर भूमि को नीलामी के प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए अधिकतम बोली 11 करोड़ रुपये लगाई गई है।
कोरोना संकट को मद्देनजर रखते हुए आक्सीजन उत्पादक इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग विभाग ने जो प्रविधान किए थे, उन्हें अनुमति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें ः वैक्सीनेशन में गड़बड़ी : दूसरा डोज लगवाने के बाद भी आ रहे पहले डोज के मैसेज, कांग्रेस ने लगाया घोटाले का आरोप
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक