पटियाला. अपनी मांगों में अड़े हुए किसान एक बार फिर से दिल्ली कुछ की तैयारी कर रहे हैं खास बात यह है कि किसानों ने काफी शांतिपूर्वक तरीके से आगे बढ़ने का निर्णय लिया है लेकिन इन सभी के बीच में हालात को काबू में पानी के लिए दिल्ली में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है दिल्ली के हर चौक चौराहे और बॉर्डर में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं जिससे कोई भी विपरीत परिस्थिति को संभालने में पुलिस बल को परेशानी ना हो।
आपको बता दें की केंद्र सरकार से किसान ने कई मांग की है, इसमें फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी और बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं जैसी मांग शामिल है।
इसी तरह किसान नेता तेजवीर सिंह ने शंभू बॉर्डर पर मीडिया कर्मी से कहा था की 6 मार्च को पूरे भारत के किसान दिल्ली के जंतर-मंतर की ओर शांतिपूर्वक मार्च करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च करने के लिए अपनी तैयारी कर ली है।
सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार के किसानों ने मार्च के लिए दिल्ली जाने की पूरी तैयारी कर ली है। किसान नेता ने यह भी कहा है की वह दिल्ली कूच पूरी तरह शांतिपूर्वक करना चाहते हैं। वह किसी भी तरह का हंगामा नहीं करना चाहते लेकिन हालात को देखते हुए हर इलाके पर पुलिस बल तैनात है। वही शंभू बॉर्डर में भी अतिरिक्त बल तैनात है।
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा
- हवस का गंदा खेलः कोचिंग से लौट रही 8 साल की बच्ची को देख अधेड़ की डोली नियत, पास बुलाकर…
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनेगी धान के कटोरे की पहचान: इंडिया इंटरनेशनल राईस समिट कार्यक्रम में CM साय बोले- ‘छत्तीसगढ़ में खेती का रकबा बढ़ने के साथ ही किसानों की आय में भी हुई है वृद्धि, मिल रहा धान का सर्वाधिक मूल्य’
- विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2025 के लिए छत्तीसगढ़ के पत्रकार यशवंत साहू का चयन, भारत सरकार ने यूथ आइकान के तौर पर बुलाया दिल्ली
- Today’s Top News: ‘छत्तीसगढ़ के रामायण’ VIDEO पर सियासत, प्रदेश को केंद्र से 3.03 लाख अतिरिक्त पीएम आवास की मंजूरी, पत्रकार के परिवार की हत्या मामले में 23 आरोपी गिरफ्तार, राजधानी में निर्माणाधीन इमारत की सेटरिंग गिरने से 2 की मौत, 2 महिला समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें