नई दिल्ली. कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 19 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र के दौरान संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इसके लिए आज रणनीति तैयार कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर या पैदल नहीं, इस बार किसान DTC की बसों से संसद की ओर जाएंगे.

राकेश टिकैत ने कहा कि वे DTC बसों का किराया भी देने को राजी हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ 200 किसान जाएंगे और ये प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि सरकार कोई बातचीत नहीं कर रही है. 22 जुलाई से रोज 200 लोग दिल्ली जाएंगे. टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि संसद अगर अहंकारी और अड़ियल हो तो देश में जनक्रांति निश्चित होती है.

इसे भी पढ़ें – कृषि कानून के विरोध में हजारों किसान रवाना हुए सिंघु बार्डर

बता दें कि उत्तर प्रदेश से भी लाखों किसान दिल्ली की सीमओं पर कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर व बागपत के किसानों का काफिला भाकियू नेता गौरव टिकैत के नेतृत्व में सिंघु बार्डर पहुंचा है. इस काफिले में हजारों किसान ट्रैक्टर से आंदोलन के समर्थन आए हैं.

Read more – Kanwar Yatra: SC Issues Notice to UP, Centre for Decision to Allow Pilgrimage from July 25