अमृतसर. पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। आज उनके अनशन का 44वां दिन है। वह किसी से बात नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें बोलने में काफी दिक्कत हो रही है। दूसरी तरफ, किसान नेताओं ने 26 मार्च को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है।
किसान नेताओं का बयान
किसान नेताओं का कहना है कि इस संबंध में योजना आने वाले दिनों में जारी की जाएगी। केंद्र सरकार को किसानों की समस्याओं का समय पर समाधान करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर डल्लेवाल को कुछ हो गया, तो केंद्र स्थिति को संभाल नहीं पाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने रात में किया चेकअप
किसान नेता अभिमन्यु कोहार ने बताया कि सोमवार रात करीब 8:15 बजे जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत काफी बिगड़ गई थी। उनका ब्लड प्रेशर 77/45 से नीचे और नब्ज़ की दर 38 से कम हो गई थी। रात ढाई बजे डॉक्टरों की कोशिशों से ब्लड प्रेशर 95/70 पर थोड़ा स्थिर हो पाया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
अधिकारियों की किसानों से मुलाकात
मंगलवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नरिंदर भार्गव और एसएसपी पटियाला नानक सिंह खनौरी पहुंचे। यहां उन्होंने किसान नेताओं से मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि जब डल्लेवाल की सेहत बिगड़ी, तो मौके पर सरकारी डॉक्टरों की टीम मौजूद थी और रात में तीन बार जांच की गई। हालांकि, डल्लेवाल ने मेडिकल चेकअप कराने से इनकार कर दिया। उन्हें मनाने की कोशिशें जारी हैं।

13 जनवरी को जलाएंगे ड्राफ्ट की कॉपी
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र सरकार की नई कृषि मंडीकरण नीति अस्वीकार किए गए पुराने कृषि कानूनों का ही एक रूप है। इसे नए तरीके से लागू करने की तैयारी की जा रही है, जिसका किसान विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन देशभर में इस ड्राफ्ट को जलाया जाएगा। साथ ही, 10 जनवरी को मोदी का पुतला फूंकने का ऐलान भी किया गया है।
डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
डल्लेवाल के मामले में सुप्रीम कोर्ट में 28 दिनों के भीतर आठ सुनवाई हो चुकी हैं। पहली सुनवाई 13 दिसंबर को हुई थी। इसमें अदालत ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई और डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने का समय दिया। अदालत ने केंद्र से मदद लेने के लिए भी कहा है। कोर्ट ने यह तक कहा कि जानबूझकर हालात बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी।
- नेशनल हाईवे पर जानलेवा स्टंट, चलती कार से लटककर युवकों ने किया डांस, देखें Viral Video…
- ये क्या कह गए BJP सांसद ? फग्गन सिंह कुलस्ते की फिसली जुबान, आतंकवादियों को कहा ‘हमारे’, VIDEO वायरल
- जिंदगी से ज्यादा शराब जरूरी है! टिकट के पैसों से दारू पी गया पति, पत्नी ने डांटा तो…
- छत्तीसगढ़ के गांव-गांव और शहर-शहर में कल निकलेगी तिरंगा यात्रा, CM साय ने कहा- यह यात्रा बनेगी राष्ट्रीय सुरक्षा में नागरिकों की सहभागिता का प्रभावशाली उदाहरण
- ‘देश में सेक्युलरिज्म की आड़ में सेलेक्टिज्म है!’, BJP मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस-इंडी गठबधन पर बोला हमला, कहा- बिल्ली को देख कबूतर ने आखें बंद कर ली