दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान देते हुए भाजपा पर करारे हमले किये और खुद को भाजपा विरोधी बताते हुए सफाई दी कि वे देश विरोधी नहीं हैं।

कश्मीर में नये बने ‘पीपुल्स एलायंस’ की बैठक के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वे भाजपा विरोधी हैं,  देश विरोधी नहीं हैं। भाजपा का विरोध करना देश विरोधी होना नहीं है। दरअसल, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती के श्रीनगर स्थित निवास पर ‘पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेयरेशन’ के सदस्यों की बैठक में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित रहे। बैठक के बाद उन्होंने ये बयान दिया।

बैठक के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, यह ऐंटी नेशनल जमात नहीं है। हमारा मकसद है कि जम्मू-कश्मीर और लेह लद्दाख के लोगों के अधिकार सुनिश्चित हों। धर्म के आधार पर हमें बांटने का प्रयास सफल नहीं होगा। यह धार्मिक लड़ाई नहीं है। इस नये बने अलायंस के बारे में जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर के नेता सज्जाद लोन ने बताया कि फारूक अब्दुल्ला पीप्लस अलायंस के अध्यक्ष और महबूबा मुफ्ती उपाध्यक्ष होंगी।