दिल्ली. मेलबर्न के एक इंजीनियर ने अपने साथी कर्मचारी के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया है। मुकदमा दायर करने की वजह अगर आप जान जायेंगे तो आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे।
दरअसल उसकी शिकायत थी कि उसका साथी ऑफिस में हर वक्त फार्ट करता रहता है जिससे ऑफिस के काम करने का माहौल डिस्टर्ब हो जाता है। उसे इस बात से व्यक्तिगत रुप से काफी परेशानी हो रही थी आखिरकार जब उसे कोई उपाय नहीं सूझा तो उसने उसके खिलाफ कोर्ट में जाने का फैसला कर लिया।
56 वर्षीय कंस्ट्रक्शन इंजीनियर डेविड ने अपने साथी कर्मचारी के खिलाफ ये कोर्ट में ये मुकदमा दायर किया। उसने उस पर 1.8 मिलियन डॉलर का केस कर दिया। उसका आरोप था कि ऐसा करके वह ऑफिस में ना सिर्फ उसके साथ बल्कि सभी के साथ अन्याय कर रहा है।
हालांकि वह तब हैरान रह गया जब कोर्ट ने उसकी अर्जी मानने से इनकार कर दी और उसकी ये तर्क मानने से भी इनकार कर दिया कि किसी के फार्ट करने से किसी को परशानी हो सकती है। डेविड कोर्ट में ये शिकायत लेकर गया था कि उसका साथी कलीग अपनी इस बुरी आदत से लाचार है जो दूसरों के लिए अब परेशानी बन चुकी है।
उसने बताया कि अपने ऑफिस में जिस केबिन में मैं बैठता हूं वहां पर आकर वो ये गंदी हरकतें करता है। हद तो तब हो जाती है जब ऐसा वह एक बार और दो बार नहीं दिन में पांच-छह बार करता है। कई बार तो उसे मैनेजर से भी इस बात पर डांट पड़ चुकी है लेकिन वह किसी की बात नहीं मानने को तैयार नहीं है और अपनी आदत से लाचार है।