फेमस पंजाबी गानों को लिखने वाले लिरिसिस्ट Jaani का एक्सीडेंट हो गया है. खबर मिली है कि उनकी गाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी और वो पलट गई. Jaani अपने दोस्त के साथ पीछे बैठे थे जबकि उनका ड्राइवर टोयटा फा‌र्च्यूनर चला रहा था.

घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि फा‌र्च्यूनर बहुत तेज रफ्तार में थी और पीछे से एक अन्य कार चालक की टक्कर के बाद ड्राइवर से गाड़ी अनियंत्रित हो गई. आनन-फानन में उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें – Mika Di Vohti : इस एक्ट्रेस ने जीता सिंगर का दिल, बनेंगी Mika Singh की दुल्हनियां !

तीन बार पलटी गाड़ी

फेमस लिरिसिस्ट Jaani के एक्सीडेंट को लेकर एसएचओ सोहाना गुरजीत सिंह ने बताया कि यह हादसा मंगलवार की शाम करीब 6 बजे हुआ था, जब लिरिसिस्ट अपने दोस्त और ड्राइवर सेक्टर-91 की ओर जा रहे थे. जब उनकी गाड़ी सेक्टर-88 पहुंची तो एक फोर्ड फीगो कार में बैठे व्यक्ति ने फा‌र्च्यूनर को पीछे से टक्कर मार दिया. इस वजह से ड्राइवर ने कार का नियंत्रण खो दिया और फा‌र्च्यूनर सड़क किनारे तीन बार पलट गई. हालांकि, इस एक्सीडेंट की वजह से लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं पहंचा.

जानी को आई चोटें

Jaani के कार एक्सीडेंट को लेकर हुई जांच में यह बात सामने आई है कि लिरिसिस्ट जानी की गर्दन और पीठ पर चोट लगी है, जबकि उनके दोस्त और ड्राइवर को भी काफी चोट लगी है. इनमें से एक की रीढ़ की हड्डी में चोट भी बताई जा रही है. फोर्ड फीगो का ड्राइवर बाल-बाल बच गया, क्योंकि उसकी कार का भी एयरबैग खुल गया था. एसएचओ गुरजीत ने कहा कि उन्हें अभी तक किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है.

इसे भी पढ़ें – Adnan Sami ने इंस्टाग्राम से डिलीट किए सारे पोस्ट, फैंस से कहा अलविदा, लोग हुए परेशान …

Jaani पंजाब के सबसे रूलिंग लिरिक्स राइटर माने जाते हैं. B Praak का गाना ‘पछताओगे’ और Afsana Khan की आवाज में ‘तितलियां’ तो हर किसी की जुबान पर चढ़ाने वाले गीतकार जानी ही हैं. इसके अलावा जानी ने ‘किसी और का हूं फिलहाल’ और ‘मेरा यार हस रहा है बारिश की जाए’ जैसे सुपरहिट गीत लिखे हैं.