प्रेम सोमवंशी. कोटा. रतनपुर के करैहाया पारा तुलजा भवानी मंदिर के पास तेज रफ़्तार हाईवा ने बाइक सवार को कुचल दिया. 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक की शिनाख्ती करगी रोड कोटा निवासी जीवन केवट के रूप में हुई है. आरोपी हाईवा चालक दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहा था.
लोगों ने आरोपी चालक को दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही हाईवा को जब्त कर लिया गया है. हाईवा का नंबर CG 10 C 9665 बताया जा रहा है. रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जाँच में जुट चुकी है.