FasTag KYC Deadline: FasTag KYC की डेडलाइन पहले से 29 फरवरी सेट है. इसके बाद KYC कंप्लीट ना करने वालों के FASTag को बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में बहुत से व्हीकल मालिकों के ढेरों सवाल हैं. आज उनमें से एक सवाल का जवाब आपको देने जा रहे हैं. क्या आप Fastag को ट्रांसफर कर सकते हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है कि चंद लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास एक व्हीकल के लिए एक से ज्यादा FASTag है. ऐसे में सवाल आता है कि क्या वे अपने Fastag को दूसरी कार या व्हीकल के लिए ट्रांसफर कर सकते हैं?

इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत (FasTag KYC Deadline)

ड्राइविंग लाइसेंस
मतदाता पहचान पत्र
पैन कार्ड
आधार कार्ड
वाहन के पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी)

ऐसे करें KYC अपडेट (FasTag KYC Deadline)

ऑनलाइन फास्टैग केवाईसी करने के लिए आप fastag.ihmcl.com पर जाना होगा. यहां आपको मोबाइल नंबर की मदद से लॉगइन करना होगा. लॉगइन करने के बाद यहां आपको केवाईसी अपडेट का ऑप्शन नजर आएगा, जिसमें आपको पैन या आधार कार्ड अपलोड करना होगा. ऑफलाइन अपडेट करने के लिए आपको उस बैंक में जाना होगा, जिसका फास्टैग है. यहां आपको एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसे भरने के बाद आपका केवाईसी अपडेट हो जाएगा. अपडेट के बाद आपके फोन में इसका मैसेज भी आएगा.

केवाईसी अपडेट के साथ ही उन लोगों का दूसरा फास्टैग काम करना बंद कर देगा, जो एक से ज्यादा फास्टैग यूज कर रहे हैं. इसीलिए अगर आपने भी एक से ज्यादा फास्टैग बनवाए हैं और सभी में बैलेंस मौजूद है तो तुरंत इसे सरेंडर कर दें.