लोकेश प्रधान. बरमकेला. सरिया थाना के अन्तर्गत आने वाले कंचनपुर और भुलुमुडा मुख्य मार्ग के बीच पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में लगभग 30 लोग घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को रायगढ़ के लिये रेफर किया गया है.
बता दें कि पिकअप में सभी लोग एक धार्मिक आयोजन से वापस लौट रहे थे. जानकारी मिल रही है कि पिकअप ओडिशा जा रही थी. एक ही पिकअप में 30 से अधिक लोगों को ठूंस-ठूंसकर सवारी वाहन के रूप में इस्तेमाल करना एक नए सवाल को जन्म देता है.
बहरहाल सरिया थाना पुलिस बल ने मर्ग कायम कर लिया है. मामले की विस्तृत जाँच की जा रही है. खबर लिखे जाने तक फ़िलहाल किसी के मौत की सूचना नहीं मिली है. कई लोगों को जिन्हें मामूली चोटें आई है, उन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती किया गया है.