कुशीनगर. नगर पालिका नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी किसी से छिपी नहीं है. नगर वासियों की माने तो निर्माण कार्य से लेकर नगर पालिका नगर पंचायत के सभी कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रही है. जिसका नतीजा शनिवार को नगर पंचायत तमकुही राज में देखने को मिला अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष का तकरार काफी दिनों से चल रहा था. जो शनिवार को मारपीट में बदल गया.

अधिशासी अधिकारी तमकुही राज अमित सिंह का आरोप हैं की शनिवार को कार्यालय में बैठे काम कर रहे थे कि नगर अध्यक्ष जेपी गुप्ता अपने 15-20 समर्थकों के साथ पहुंचे जिसमें आउटसोर्सिंग ठेकेदार उपेन्द्र गुप्ता भी मौजूद थे और अनायास ही गाली गलौज शुरू कर विवादित फाइल पर हस्ताक्षर बनाने का दबाव बनाने लगे मना करने पर वाद विवाद इतना बढ़ गया कि वाद विवाद मारपीट में बदल गई और अध्यक्ष के साथ आए लोगों ने उन्हे कार्यालय में बंद कर जमकर पिटाई की और उनका मोबाइल भी छिन लिया जिसके चलते कहीं फोन भी नहीं कर सके. घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंच तमकुही राज पुलिस मामले पर काबू पाते हुए पिटाई से घायल अधिशासी अधिकारी को समुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुचां इलाज कराते हुए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई.

इसे भी पढ़ें – Gyanvapi Survey Report : ASI की सर्वे रिपोर्ट हुई सार्वजनिक, ज्ञानवापी में मिला है मंदिर का ढांचा

नगर पंचायत कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबी आर से फुटेज खंगाल दोषियों की तलाश में लगी हुई है. वहीं इस घटना से आहत जनपद भर के अधिशासी अधिकारी रविवार को जिलाधिकारी से मिलकर अपनी पीड़ा बताते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की और उन्होने बताया कि इस तरह अगर हम लोगों के साथ होता रहा तो हम काम कैसे कर सकेंगे. अब देखना यह है कि इस मामले में किस तरह की कार्रवाई होती हैं और दोषियों की गिरफ्तारी कब तक होती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक