हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने ठगी के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने डॉ. के प्लॉट को अपना बताया और 93 लाख का लोन निकाल लिया। पूरा मामला लसूड़िया इलाके का है।
यह भी पढ़ेंः दर्दनाक हादसा: पानी से भरी बाल्टी में डूबने से 10 महीने की बच्ची की मौत, मंजर देख मां के पैरों तले खिसकी जमीन
दरअसल, शेख रईस और मोहम्मद जुनैद ने चिकित्सक नगर के एक प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री बनाई थी। जिसके फर्जी दस्तावेज बनाए गए थे, वह डॉक्टर राजरानी खरे के नाम से दर्ज था। जिसे उन्होंने अपना बता कर नकली आधार और दस्तावेज तैयार किए। फिर उससे फाइनेंस कंपनी से 93 लाख रुपए का मोटा लोन ले लिया।
यह भी पढ़ेंः अब रिटायर कर्मचारियों को नहीं मिलेंगे चांदी के सिक्के, रेलवे की 20 साल पुरानी परंपरा खत्म, जानें क्यों लिया गया यह फैसला
मामला तब खुला जब कलेक्शन मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि यह कोई पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी इसी प्लॉट पर फर्जीवाड़ा हो चुका है। पुलिस ने धोखाधड़ी, कूटरचना और साजिश की धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। अब जांच बैंक के अंदरूनी रोल तक पहुंच चुकी है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


