कर्ण मिश्र, ग्वालियर। राजस्थान के अलवर जिले से पाकिस्तान पहुंची अंजू एक बार फिर पांच महीने बाद वापस भारत लौट आई है. फिलहाल वह BSF की हिरासत में है. नसरुल्लाह की मुहब्बत में अंजू जुलाई के महीने में भारत से पाकिस्तान पहुंची थी. अंजू पहले से शादीशुदा थी, लेकिन फेसबुक से हए प्यार ने उसे सरहद पार पाकिस्तान जाने के लिए मजबूर कर दिया. लेकिन अंजू को उसके बच्चों की मोहब्बत ने वापस अपने वतन लौटने पर विवश कर दिया. वे बच्चों के खातिर फिर से भारत लौटी है. इधर, अंजू के वापस लौटते ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रह रहे उसके माता-पिता के पास Lalluram.com की टीम पहुंची. जहां रिपोर्टर कर्ण मिश्र ने वहां ऑन कैमरा बात करना चाहा, लेकिन उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया, हालांकि फोन पर बातचीत में कहा कि अंजू मुर्दों के शहर गयी, मेरे लिए वो मर चुकी है.

वाघा बॉर्डर के रास्ते बच्चों को मिलने भारत पहुंची अंजू

दरअसल, अंजू का बचपन मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में टेकनपुर स्थित बौना गांव में गुजरा है. अंजू 15 साल तक यही रही है. जब अंजू पाकिस्तान गई थी तब उनके पिता का बयान भी सामने आया था, जिसमे उन्होंने अंजू को एक सनकी लड़की बताया था. साथ ही उसके पाकिस्तान जाने के फैसले को भी गलत बताया था. खास बात यह है कि अंजू के पिता गयाप्रसाद भी धर्म परिवर्तन कर चुके हैं, वह क्रिश्चियन धर्म को अपना चुके हैं. जिसके बाद उनका नाम अब गया प्रसाद की जगह थॉमस हो गया है. क्या अंजू अपने पिता से मिलने ग्वालियर आएगी ये भी बड़ा सवाल है ?

बच्चों से मोहब्बत खींच लाई अपने वतन: पाकिस्तान से पांच महीने बाद वापस लौटी अंजू , जानें क्या है एमपी से उसका कनेक्शन  

इधर, जैसे ही अंजू उर्फ फातिमा के भारत लौटने की खबर गांव में फैली तो लोग चौकन्ना हो गए हैं. जबकि अंजू के पिता गया प्रसाद ने खुद को घर में बंद कर लिया. ग्रामीणों ने Lalluram.com से खास बातचीत में कहा कि “गांव में अंजू उर्फ फातिमा पर बैन है.” वहीं बच्चों की याद 5 महीने बाद आना ग्रामीणों ने संदिग्ध माना है. उनका कहना है कि अंजू को पाकिस्तान में दुदर्शा होने के बाद भारत की याद आ गई है.

Rajasthan News: छह महीने बाद पाकिस्तान से भारत वापस आई अंजू

वहीं अंजू के पिता गया प्रसाद ने कहा कि अंजू मुर्दों के शहर गयी, मेरे लिए वो मर चुकी है. मैं जिंदा लोगों के देश भारत में रहता हूं. अंजू ने जो काम किया है अब वह मुझे कॉल नहीं कर सकती है. मेरे लिए वो बेटी मर गई, अब मैं उस मुर्दे से क्या बात करूं. अगर वह मुर्दा नहीं होती तो मुर्दों के देश में नहीं जाती. उन्होंने कहा कि मैं जीवन भर बेटियों के लिए सतर्क रहा, लेकिन अब ऐसा कदम उठा लिया तो एक बाप क्या कर सकता है. मेरी बच्ची को शैतान लकड़बग्घा टांग कर ले गया, इसमें मेरा क्या कसूर है. वह खुद रोकते-रोकते लकड़बग्घा के सामने चली गई.

किसके पास रहेगी अंजू ?

बताया जा रहा है कि अंजू पाकिस्तान अपने बच्चों को लेने के लिए ही भारत पहुंची है. अंजू के बच्चे अभी उनके पहले पति अरविंद के पास हैं, जिन्हें भी अंजू पाकिस्तान ले जाना चाहती है. ऐसे में माना जा रहा है कि अंजू और उनके पहले पति अरविंद के बीच विवाद बढ़ सकता है. अरविंद मीडिया में यह बात कह चुके हैं कि वो अब अंजू को अपने साथ नहीं रखेंगे. हालांकि बच्चे उनके पास ही रहेंगे. अंजू के माता- पिता ग्वालियर में रहते हैं. वो भी अंजू के इस कदम के बाद उनसे नाराज हैं. भारत लौटने के बाद अंजू किसके साथ रहेगी अभी यह तय नहीं है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus