परवेज आलम, बगहा। पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पटखौली में एक कलयुगी पिता की हैवानियत सामने आई है। दरअसल एक जल्लाद बने पिता ने अपने ही छह वर्षीय बेटे को बेरहमी से पीटाई कर लहूलुहान कर दिया, जिससे मासूम को गंभीर हालत में जीएमसीएच बेतिया रेफर किया गया है।

घायल बच्चे की पहचान अयान खान, पिता जाहिद हुसैन उर्फ़ छोटे खान के पुत्र के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश और चिंता का माहौल है। पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि, सुबह अयान स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था। उसे कुछ पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए उसने अपने पिता से पैसे मांगे। पिता ने पैसे न होने की बात कही, लेकिन बच्चा बार-बार जिद करता रहा। इसी बात पर गुस्से में आकर पिता छोटे खान ने बच्चे को पहले डांटा और उसके बाद बुरी तरह उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। मां और पड़ोसियों ने बताया कि बच्चे की चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े, तब जाकर किसी तरह मासूम कों बचाया जा सका।

इधर गंभीर रूप से घायल अयान को परिजनों ने फ़ौरन बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव ने बताया कि, बच्चे के शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान हैं और उसकी स्थिति चिंताजनक है। हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बता दें की अभी तक इस घटना की पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है, लेकिन गांव और परिवार में इस घटना के बाद तनाव की स्थिति है।

ये भी पढ़ें- मटन पार्टी के बहाने प्रेमिका को खेत में बुलाया फिर चाकू से गला रेतकर कर दी हत्या, इस बात से नाराज चल रहा था प्रेमी