पैसों की लालच इंसान को किसी भी हद तक जाने को मजबूर कर देता है. कई बार लोग लालच में ऐसे अपराधों को अंजाम दे देते है, जिसे सुलझाने पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली (Delhi) के नजफगढ़ (Najafgarh) से सामने आया है, जहां पिता-पुत्र और वकील ने मिलकर ने एक करोड़ की इंश्योरेंस क्लेम (Insurance policy) के लिए बेटे की मौत की झूठी कहानी रची और उसका अंतिम संस्कार कर तेरहवीं भी कर डाली, हालांकि पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश कर पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है.
नजफगढ़ एक पिता ने इंश्योरेंस क्लेम के लिए बेटे की फर्जी मौत की कहानी रची. इस पूरी कहानी में उनका साथ एक वकील ने दिया, जिसने उन्हें कानूनी दांवपेंच समझाए. इस मामले का पर्दाफाश करने पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
मणिपुर समेत 3 राज्यों में बढ़ाया गया AFSPA, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
मिली जानकारी के अनुसार, पिता ने सबसे पहले अपने बेटे गगन का एक करोड़ रुपये का जीवन बीमा कराया. फिर, 5 मार्च की रात को एक फर्जी एक्सीडेंट की कहानी बनाई गई. झूठी कहानी में कथित तौर पर गगन का एक्सीडेंट नजफगढ़ में हुआ और उसे मामूली चोटें आईं. फिर वह एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ. इसके बाद बड़े अस्पताल में रेफर करवा लिया.
इसके कुछ दिन बाद पिता ने सभी को बताया कि उनके बेटे की मौत हो गई है और घर में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इतना ही नहीं उन्होंने गगन की तेरहवीं भी कर दी, जिससे किसी को शक न हो. इसके बाद पिता ने इंश्योरेंस क्लेम के लिए आवेदन किया.
ऐसे हुआ पुलिस को शक
इस मामले में दिलचस्प मोड़ तब आया, जब 11 मार्च को एक शख्स नजफगढ़ थाने पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि 5 मार्च को उससे एक एक्सीडेंट हो गया था. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी. शख्स के इस कबूलनामे के बाद नजफगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन पुलिस को न तो एक्सीडेंट का कोई सबूत मिला, न ही किसी अस्पताल से मौत की कोई जानकारी मिली.
पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई. जांच में पुलिस को यह स्पष्ट हो गया कि न कोई एक्सीडेंट हुआ और न ही किसी की मौत हुई. जांच के दौरान पता चला कि जिस गगन की मौत के दावे किए जा रहे हैं, उसका कुछ महीने पहले ही एक करोड़ रुपये का इंश्योरेंस कराया गया था. इसके बाद पुलिस को दाल में कुछ काल लगा. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया.
झूठी कहानी का हुआ पर्दाफाश
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि गगन की इंश्योरेंस पॉलिसी कुछ महीने पहले ही ली गई थी. इस बात से पुलिस को शक हुआ, जब सख्ती से पूछताछ की गई तो सारा सच सामने आ गया. गगन और उसके पिता ने वकील की सलाह पर एक करोड़ रुपये का इंश्योरेंस क्लेम पाने के लिए यह कहानी रची थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया.
Mosque Blast: ईद से पहले महाराष्ट्र की मस्जिद में ब्लास्ट, जश्न से पहले दहशत में लोग
पुलिस ने गगन और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. इसके अलावा, इस साजिश में शामिल वकील की भूमिका की भी जांच हो रही है
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक