कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि ससुर और देवर आए दिन उसके ऊपर हाथ उठाते हैं। महिला ने यह भी बताया कि इसमें सास भी उनका साथ देती थी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। प्रताड़ना से तंग बहु न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंची। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

MP के इस शहर को उप राजधानी बनाने की उठी मांग, संगठनों ने कई घंटों तक किया प्रदर्शन

पूरा मामला ग्वालियर के हजीरा इलाके का है। यहां रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़िता का पति ड्राइवर है। पति की गैर मौजूदगी में सास, ससुर और देवर ने मिलकर बहू को घर में आने से न सिर्फ रोका, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता ने घटना के वीडियो के साथ एसपी ऑफिस में शिकायत की है। पुलिस ने थाना प्रभारी को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

MP के मंत्रियों के विशेष सहायक नियुक्त: डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर समेत इन्हें मिली तैनाती, आदेश जारी

पीड़िता का नाम सरिता परमार है जो आज अपने ससुराल वालों से तंग आकर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंची। सरिता ने बताया कि उसके पति अक्सर नौकरी की वजह से बाहर रहते हैं। जब वह मायके गई तो उसके सास ससुर ने उसके कमरे का ताला लगा दिया और बाद में इसे किराए से दे दिया। सरिता के मुताबिक जब उसने इस बात का विरोध किया तो सास मुन्नी परमार, ससुर प्रताप परमार और देवर धर्मेंद्र परमार ने उसके साथ बीच सड़क पर मारपीट की। 

इलाज कराने दो खूंखार आतंकी पहुंचे जेपी अस्पताल, छावनी में तब्दील हुआ परिसर

सरिता का कहना है कि सास-ससुर ने उसे सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और आए दिन उसे प्रताड़ित कर रहे थे। सरिता ने इस बात की शिकायत हज़ीरा पुलिस से की लेकिन थाने में उसकी सुनवाई नहीं हुई। यही वजह है कि उसे एसपी ऑफिस में शिकायत करने जाना पड़ा। सरिता की शिकायत के बाद एडिशनल एसपी ने इस मामले में थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H