मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि वो ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए 3 दिन से पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी शिकायत नहीं सुनी जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस ने किया खिलौने वाली ट्रेन, रेल और बैंक को लेकर प्रदर्शन, बताया मोदी की ‘देश बेचो योजना’ का अनोखा विरोध

दरअसल, मामला पोरसा थाना क्षेत्र का है. पीड़िता के अनुसार उसका पति घर पर नहीं रहता. पति रस्सी बनाने का काम करते हैं. इस बीच मेरा ससुर गलत काम करने को कहता है, जिसका विरोध किया तो ससुर के द्वारा मारपीट कर कमरे में ताला डाल कर बंद कर दिया. महिला का कहना है कि सास की मौत के बाद से ससुर उस पर बुरी नजर रखते हैं और बीते दिनों उन्होंने उसके सामने एक अजीब शर्त रखी. जब उसने शर्त मानने से इंकार किया तो उसके साथ मारपीट भी की. ससुर की हरकतों की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रही, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

इसे भी पढ़ें ः दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा, सत्संग में जा रहे नाना-नानी समेत मासूम की हुई मौत

महिला के अनुसार उसकी प्रतिदिन मारपीट की जा रही थी. जिसकी रिपोर्ट पोरसा थाने में करने गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई. लगातार तीन दिन से चक्कर काट रहे थे, लेकिन रोज एसआई चांदनी चौहान के द्वारा सुबह शाम आने की कहकर लौटा दिया जाता. पीड़िता ने महिला उपनिरीक्षक पर रुपये मांगने के भी आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि थानेदार चांदनी चौहान ने पैसे भी मांगे, लेकिन हमारे पास पैसे ना होने के कारण हमारी कोई भी सुनवाई नहीं की गई और यह भी कहा गया कि चाहे अंबाह जाओ या मुरैना, पोरसा में रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें ः नीमच और उज्जैन की घटना को BJP के मंत्री ने बताया कांग्रेस की साजिश, कहा- जांच कराएंगे