शब्बीर अहमद. भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने निजीकरण के खिलाफ रविवार को अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने हाथठेले पर खिलौने वाली ट्रेन, रेल और बैंक को लेकर ये प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर रेल, ट्रेन, एयरपोर्ट और बैंक को निजी हाथों में बेचने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें ः दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा, सत्संग में जा रहे नाना-नानी समेत मासूम की हुई मौत

एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर प्रदर्शन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”मोदी की ‘देश बेचो योजना’ का अनोखा विरोध, भोपाल में कांग्रेस ने देश की बिक्री पर किया बड़ा प्रदर्शन. “मैं देश नहीं बचने दूँगा-मोदी”.

इसे भी पढ़ें ः कबाड़ी वाले से जबरदस्ती धार्मिक नारे लगवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, IPC की कई धाराओं में FIR दर्ज

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने चेहरों पर पीएम मोदी, अंबानी और अडानी का मुखौटा भी लगा रखा था. जहां पीएम मोदी के मुखौटे वाले कार्यकर्ता ने अंबानी और अडानी को रेल, ट्रेन, एयरपोर्ट और बैंक को सौंप रहा है.

इसे भी पढ़ें ः नीमच और उज्जैन की घटना को BJP के मंत्री ने बताया कांग्रेस की साजिश, कहा- जांच कराएंगे