हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बांधुर बुजुर्ग गांव में मुस्लिम समाज के लोगों ने सामाजिक एकता की एक मिसाल पेश की है. गांव के मुस्लिम समुदाय के ग्राम प्रधान ने बजरंगबली के मंदिर में नौ दिनों तक अखंड रामायण का पाठ कराया. फिर हवन-पूजन के बाद गांव की कन्याओं को सामूहिक भंडारा कराया.

मुस्लिम और हिंदू कन्याओं से क्षेत्र और अमन की खुशहाली के लिए कन्याओं से हाथ उठवाकर आशीर्वाद भी लिया. वहीं धार्मिक कार्यक्रम कराने के लिए यहां एक कमेटी गठित है जिसमें मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल है.