सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक बेरहम पिता ने पत्नी से विवाद के कारण अपने बेटी को जहर देकर मार डाला. इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के विवाद में पिता ने अपने दो वर्षीय बच्चे की जहर देकर जान ली है. इतना ही नहीं खुद जहर पीकर आत्महत्या करने की नाकाम कोशिश की है.

आरोपी पिता की हालत गंभीर है. स्थानीय भटगांव अस्पताल में इलाज चल रहा है. भटगांव इलाके के धरमपुर गांव की घटना है. होली में पति-पत्नी में विवाद हुआ था. पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी. इसी बीच बेरहम पति ने अपने बेटी को मौत के घाट उतार दिया.

सूरजपुर के रामानुजनगर में मां औऱ एक वर्षीय बेटे का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. इलाके में सनसनी फैल गई है. रामानुजनगर थाना क्षेत्र के खालपार में मां ने अपने एक वर्षीय बेटे के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जबकि घटना की जानकारी मृतिका के पति आज थाने में जाकर दी, जिसके बाद रामानुजनगर मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक रामानुजनगर थाना क्षेत्र के खालपारा निवासी चमरू सिंह ने बताया कि उसका दो घर हैं, जिसमें से एक घर में वो स्वयं रहता है, जबकि दूसरे में उसका बेटा भजन सिंह अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ रहता है.

उसके बेटे ने घर आकर उसको बताया कि उसकी पत्नी और एक साल के बेटे का शव फांसी पर लटका है. सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.